*नागल*
शनिवार को आईआईएमटी उमाही में महाविद्यालय व जिला अस्पताल सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्रों व अध्यापकों नें रक्तदान किया, शिविर का शुभारंभ *संस्था सचिव ईशु मित्तल* तथा जिला अस्पताल की डॉक्टर *विदुषी गुप्ता* नें फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर फॉर्मेसी विभाग के *प्रधानाचार्य डॉ. रोहित चौधरी* नें छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी, शिविर में महाविद्यालय के अध्यापकों व छात्रों नें 50 यूनिट रक्त दान किया। डॉ विदुषी गुप्ता नें अध्यापकों व छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर महाविद्यालय में हर साल दो बार रक्तदान शिविर आयोजन का वादा किया। इस दौरान संस्था सचिव ईशू मित्तल व संस्था निदेशक डॉ सम्राट सिंह नें डॉ. विदुषी गुप्ता तथा उनकी रक्तदान टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में *अनुज सिंह, आशुतोष गुप्ता, डॉ कमल कृष्ण सिंह, अमित जैन, अवनीश चौहान, मनोज राणा* आदि रहे।