ऋषिकेश 6 मार्च। राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर 18 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत “विकास के तीन साल, बातें कम और काम ज्यादा” की थीम पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस संबंध में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ताजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को ले कर विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय, ऋषिकेश में संगठन के पदाधिकारियों के संग एक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान विशेष कार्य अधिकारी ने अवगत कराया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने एवं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के समक्ष रखी जानी है।इस संबंध में ओएसडी ने कार्यक्रम स्थल को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहभागिता जताते हुए जिम्मेवारी आपस में बांटी गई।
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ,श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रविंद्र राणा, मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी, वीरभद्र मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह सुमन, सुमित सेटी, रविंद्र रमोला, मंडल उपाध्यक्ष श्यामपुर रवि शर्मा, गौतम राणा, जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान, अक्षय कौशिक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।