विवादित भूमि मामले में भैरव सेना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की।

देहरादून-आज भैरव सेना के कार्यकर्ता जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री के नेतृत्व में पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि विकासनगर के भीमावाला क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल बनने का मामला संज्ञान में आया है। विवाद हिंदू महिला  निशा गुप्ता पत्नी वेद प्रकाश गुप्ता से जुड़ा है, और उक्त भूमि पर पहले से ही विवाद चल रहा है जोकि सह कलेक्टर विकासनगर के पास निशा गुप्ता बनाम लेख राम विचाराधीन है और जिसमें की तीसरे पक्ष मासूम पुत्र शकूर के द्वारा महिला की कृषि भूमि में अवैध कब्जा कर पहले तो मजार बनाई गई तत्पश्चात अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। विरोध करने पर महिला के पुत्र विशाल गुप्ता के साथ मारपीट की गई। जब मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो साक्ष्य मिलने के बावजूद भी कार्यवाही नही की गई है।
   भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री के कथनानुसार तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार मामला  निशा गुप्ता पत्नी वेद प्रकाश गुप्ता के पक्ष में गया है परंतु उप जिलाधिकारी विकासनगर के द्वारा अभी तक उक्त मामले में ध्वसतिकरण की संस्तुति नहीं दी गई। जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार 500 मीटर के दायरे में यदि कोई धार्मिक मंदिर हो तो उस दायरे के अंदर दूसरे समुदाय का धर्मस्थल नहीं बन सकता है। अतः सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन की भी खुले रूप से धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस प्रकार की कार्यशैली को देखकर क्षेत्र के तमाम हिंदू समुदाय एवं हिंदू संगठनों में काफी रोष है। भैरव सेना ने इस मामले में जिलाधिकारी महोदय  को ज्ञापन देकर अवगत कराया और साथ ही भैंरव सेना के जिला प्रभारी रष्टी सिंह ने उचित कार्यवाही 10 दिन के अंदर ना होने पर आंदोलन कर संगठन एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मामले को उग्र आन्दोलन के लिये संकेत भी दिया।
     ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री, अमित गुप्ता, आचार्य उमाकांत भट्ट, रष्टी सिंह, मुन्ना बजरंगी, अरविंद उनियाल, अनूप जुयाल, विनय मैठाणी, दिनेश खंडूड़ी, हर्ष, आकाश, रोहित रॉय, राहुल नेगी, अंकित रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।