डोईवाला-
*विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंगदल डोईवाला* ने डोईवाला चौक पर आज सांय पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों (सैनिकों) को द्वीप जलाकर पुष्प अर्पण कर श्रधांजलि देकर याद किया !
साथ ही पाश्चात्य सभ्यता 14 फरवरी वैलन टाईन्य डे का भी विरोध जताया ,कहा कि आज का युवा वर्ग अपनी संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहा ओर देश के लिए शहीदों के सर्मपण को भूलकर वैलन टाईन्स डे को महत्व दे रहा है !
*श्रद्धांजलि सभा में मुख्य उपस्थित रहे*
*संयोज़क बजरंगदल डोईवाला - अंकित राजपूत*
*नगर अध्यक्ष विहिप- राकेश सिंह*
अविनाश सिंह नगर सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, सुमित वर्मा प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल, नीरज नगर सह संयोजक बजरंगदल, सुमित राजपूत खंड संयोजक बजरंग दल, वरदान सेठ प्रखंड गोरक्षा प्रमुख, जतिन राजपूत नगर सह संयोजक,।
भावना ठाकुर नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी, सारिका जयसवाल वीरांगना वाहिनी नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, यस सोनकर ,देव वर्मा, पंकज,शगुन चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !