विशाल महिला सम्मान समारोह का आयोजन करेगी नव ज्योति जन कल्याण समिति- खत्री

डोईवाला-नवज्योति जन कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए समिति की अध्यक्ष। सुशीला खत्री ने कहा कि नवज्योति जन कल्याण समिति लंबे समय से कई सामाजिक कार्य में योगदान देते आई है साथ ही विगत कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह भी आयोजित करती आई है इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन से पूर्व 7 मार्च को रानीपोखरी हिमानी वेडिंग पॉइंट  में  सुबह 11:00 बजे समिति द्वारा विशाल महिला सम्मान समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।


समिति के सचिव विनोद घई ने बताया कि संस्था के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से सम्मान समारोह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे धूमधाम से व भव्य रूप देने की बात कही बैठक के दौरान रामगोपाल अग्रवाल, सत्य प्रकाश नौटियाल, कुसुम सिद्धू ,अनीता शर्मा, सुषमा चौधरी, मानसी खत्री, गोपाल शर्मा, विजय बख्शी, सोनी मेहरा, गीता खत्री सहित समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।