वन विभाग से संबंधित समस्या हो तो पहुंचे लच्छीवाला, ये अधिकारी कल सुनेंगे समस्या

डोईवाला- वन विभाग से संबंधित समस्या हो तो कल यानी शुक्रवार को (7फरवरी) को लच्छीवाला वन विश्राम गृह में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समस्या सुनेगे व उनका निस्तारण करेंगे।


जानकारी देते हुए लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि कल प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड जयराज,अपर प्रमुख वन संरक्षक जी एस पांडेय,वन संरक्षक /निदेशक शिवालिक व्रत/राजा जी राष्ट्रीय पार्क पी के पात्रों,वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान सहित राज्यमंत्री करन वोहरा शिरकत करेंगे।