वन विभाग की जनसुनवाई में पहुंचे सीएम, सुनी जनता की समस्यायें

डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत """आपकी सरकार आपके द्वार,,, के तहत वन विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वन विभाग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के किसान, व ग्रामीणो की समस्याओं को  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  व  प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बारी बारी से गंभीरतापूर्वक समस्याओं को सुना व वन विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया ।


किसानों व ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी।जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्य्क्ष अशोक राज पवार ने बालाबाला,नकरौंदा मैं जंगली जानवरो के फसलों को नुकसान पहुंचाने ,मारखम व माजरी न्याय पंचायत अंतर्गत ग्रामीण छेत्रो में हाथियों,बंदरो की समस्या,वन ग्राम टोंगिया, चांडी को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग मण्डल अध्य्क्ष राजकुमार ने की।


सभासद प्रतिनिधि संजय खत्री ने ट्रेंचिंग ग्राउंड की गंदगी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का मामला उठाया, प्रधान दुधली श्याम सिंह ने जंगली जानवरों,ओवरफ्लो नाले की समस्या रखी।उमेद बोरा ने सुसवा नदी को स्वच्छ बनाने का मामला उठाया।


इसके अलावा कई लोगो ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।और अधिकारियों ने भी गंभीरता से उनका निदान का भरोसा दिया।यहा बता दें कि फसलों की सुरक्षा के लिए लगभग 3 किलोमीटर वन स्टैंड सोलर इलेक्ट्रिक लाइन मंजूर की गई ,दूधली गांव में बरसाती नाले से फसलों को हो रहे नुकसान पर भी सुनवाई की गई राजाजी पार्क के अंतर्गत हाथी दीवार के लिए ढाई लाख रुपए की भी मंजूरी दी गई साथ ही छिदरवाला में भी जंगल का किनारे ₹400000 की लागत के कार्य कराए जाने दी मंजूरी दी गई जिस पर सुनवाई करने के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री  ने वन विभाग अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।


इस अवसर पर वन्य जीव संघर्ष के मामलों में राहत वितरण निधि के चेक भी वितरित किए गए हैं,,,।


आज कार्यक्रम में वन विभाग के  प्रमुख वन संरक्षक  जय राज , देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान , मुख्यमंत्री के ओएसडी  धीरेंद्र सिंह पवार , राज्यमंत्री/ वन पंचायत सलाहकार के उपाध्यक्ष  करण बोहरा , राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष  खेमचंद पाल , 20 सूत्रीय के उपाध्यक्ष दिवान सिंह रावत , वीरेंद्र रावत , डोईवाला ब्लाक प्रमुख  भगवान पोखरियाल ,रेंजर घनानंद उनियाल, उदय गोड़, केसर सिंह नेगी,अध्यक्ष  विनय कंडवाल ,।


रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष  राजेंद्र मनवाल , बालाबाला मंडल अध्यक्ष  अशोक पवार , क्षेत्र पंचायत सदस्य बुल्ला वाला  राजेंद्र सिंह तड़ियाल ,  डबल सिंह भंडारी ,  नरेंद्र सिंह नेगी ,अरुुुण सूद,सजीव सैनी ,  सुशील वर्मा ,  विनीत लोधी , नगर पालिका डोईवाला के चेयरमैन के प्रतिनिधि  सागर मनवाल , कांग्रेस किसान नेता  उमेद बोरा ,  नितिन बड़थ्वाल , रोहित क्षेत्री ,,  पंकज शर्मा , सरवण प्रधान , सुशील जायसवाल ,  रोहित छेत्री,  पंकज शर्मा , मनवर सिंह नेगी सहित छेत्र सभी अधिकारी मौजूद रहे।