डोईवाला-
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में *जनपद मे वारण्टों की तामील हेतु प्रचलित सर्च अभियान गतिमान है। जिसमें कोतवाली हाजा पर लम्बित चल रहे वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु*
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश गुुुसाई द्वारा
थाना एवं चौकी अंतर्गत अलग-अलग पुलिस टीम नियुक्त कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया था,* जिसके अनुपालन में
आज गठित टीम द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।*
---------------------
*नाम पता वारण्टी*-
1- *परवेज पुत्र महबूब निवासी नई बस्ती कुडकावाला थाना डोईवाला देहरादून संबंधित एस टी नंबर 245/18धारा 8/20 ndps Act थाना डोईवाला देहरादून*
2. *गोविंद सिंह पुत्र सतपाल सिंह ग्राम झबरावाला कोतवाली डोईवाला संबंधित वाद संख्या- 2715/15 धारा 3/7 E.c.act*
---------------------
---------------------
दोनों वारंटिओं को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 दिनेश सती
2-कानि0 अमित राणा
3-कानि0 धर्मेंद्र सिंह