आज,, उधम सिंह नगर कार्निवल-2020,, के अंतर्गत हरिपुर बोर जलाशय मैं वाटर स्पोर्ट् के समापन समारोह में. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत शामिल हुए।सी एम ने कहा कि बोर जलाशय मैं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ।
जिसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है कार्यक्रम में आदर्श विद्यालय बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही विजेता टीम को सम्मानित किया आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन के लिए सी एम ने शुभकामनाएं दी।