त्रिवेंद्र सरकार अपने 5 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर -वीरेन्द्र रावत

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बोले विरेंद्र रावत रावत



प्रदेश में जब से त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने हैं तब से लगातार  सीएम  बदलने की अफवाह  फैल रही हैं जिस पर वीरेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विकासशील  नेतृत्व वाले सीएम रहे हैं बीते 3 सालों में जब से उत्तराखंड बना है तब से अन्य मुख्यमंत्रियों की  अपेक्षा सबसे अधिक विकास  कार्य हुए हैं और घोषणाएं पूरी हुई है अभी भी विधानसभा चुनाव मैं 2  वर्ष शेष बच्चे हुए हैं  जिसमें कई घोषणाएं पूरी होनी है और कई विकास कार्य  होने हैं प्रदेश में जिस प्रकार से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अफवाहें फैल रही है यह विपक्ष की चाल है क्योंकि  विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है  और वह इस प्रकार की अफवाहों को लेकर राजनीति कर रहे हैं प्रदेश में किसी भी प्रकार का नेतृत्व परिवर्तन होने वाला नहीं है और त्रिवेंद्र सरकार अपने 5 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है।