टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार, डोईवाला पुलिस को मिली सफलता

डोईवाला-डोईवाला में हुई 2 दिन पूर्व टप्पे बाजी की घटना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व ही मेरठ निवासी प्रह्लाद सिंह जो कि अपने रिश्तेदार के यहां कुड़क।वाला  में आए हुए थे वापस घर जाते समय डोईवाला चौक पर एक हरे रंग की बोलेरो में सवार हो गए थे जिसमें बैठे चार लोगों ने भानियावाला ले जाकर पीड़ित को उतार दिया व उसके बैग में रखे ₹40000 पर हाथ साफ कर लिया था


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की तत्काल कार्यवाही से पीड़ित ने भी पुलिस का  धन्यवाद अदा किया आरोपी गाड़ी का नंबर बदल बदल कर टप्पे बाजी का काम करते थे।


आरोपियों के नाम पते निम्न है-


मोहम्मद शहजाद  पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश


मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अख्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश


शहीद अहमद मोहम्मद रशीद बिजनौर उत्तर प्रदेश


जमील पुत्र मजीद निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश


अभियुक्त गणों से बरामद कुल ₹33,750 नगद, 2 चाबियां,  लोहे की पत्ती, दो फर्जी नंबर प्लेट , एक बोलेरो गाड़ी हरे रंग की जब्त की गई है।


पुलिस टीम में डोईवाला कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ।


वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत।


उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़


कांस्टेबल राजकुमार।


कपिल यादव।


गब्बर सिंह


अनिल कुमार


स्वप्निल ऋषि ।


नवनीत सिंह


रविंद्र टम्टा आदि शामिल रहे