तैयारी- वोडा और आइडिया बकाया चुकाने पर राजी

 दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ए जी आर बकाए का भुगतान करने की तैयारी कर रही हैं एयरटेल पहले ही इस तरह का प्रस्ताव दे चुकी है vodafone-idea ने कहा कि कंपनी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि मैं समायोजित शक्ल आइजीआर के तहत कितनी बकाया राशि का भुगतान कर सकती है