दिल्ली की एक अदालत ने निराशा में बलात्कार हत्या मामले में मौत की सजा का इंतजार कर रहे चार दोषियों से पवन गुप्ता को एक वकील प्राप्त करने की पेशकश की अदालत ने साफ कहा कि कोई भी दोषी अपनी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता पाने का हकदार है अदालत के इस निर्णय के गाने रिया की मां ने निचली अदालत परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
सुनवाई- निर्भया के दोषियों को कानूनी सहायता का हक