सुगर मिल के ट्रक युनियन ने मिल प्रबंधक से की मुलाकात। समस्याओ से कराया अवगत।

 


डोईवाला।
डोईवाला सहकारी शुगर मिल में सेंटर से गन्ना सप्लाई करने वाले सभी ट्रक युनियन के प्रतिनिधियो ने अपनी तमाम समस्याओं को लेकर मिल प्रबंधक मनमोहन सिंह रावत से मुलाकात की।



डोईवाला चीनी मिल से जुड़े ट्रांसपोर्टर बलविंदर सिंह पुश्पेंद्र सिंह महिपाल राठी अनुप तोपवाल सागर मलिक ने चीनी मिल कर प्रबंधक मनमोहन सिंह रावत से मुलाकात की और गन्ना सप्लाई के चक्कर को बढाने की मांग के साथ ही देहरादून मार्ग पर नो इंट्री जोन खत्म करने की मांग रखी जिस पर मिल प्रबंधक ने सभी ट्रांसपोर्टर को आश्वासन दिया की उन्हे किसी प्रकार का नुक्सान नही होने दिया जाएगा और माह में 16 चक्कर प्रत्येक ट्रेक को दिये जायेगे इसके अलावा नो इन्ट्री जोन को खत्म करने के लिये जिले के पुलिस कप्तान से बात करने का आश्वासन भी मिल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट मालिकों को दिया जिसके बाद सभी ट्रक ट्रांसपोर्टर वार्ता से संतुष्ट हो गये और गन्ने की सप्लाई को शुरु कर दिया।