सोना ₹266 महंगा हुआ वैश्विक बाजारों में तेजी

 डॉलर के मुकाबले रुपए की विनियम दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना हाजिर ₹266 की तेजी के साथ ₹41484 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया बुधवार को सोने का भाव ₹41218 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था कारोबारियों ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमतों में सुधार आने और रुपए की विनिमय दर में गिरावट से दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में ₹266 की तेजी आई है अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों महंगी धातु में सुधार हो रहा है