सिपेट संस्थान में " राष्ट्रीय* *जागरूकता कार्यक्रम* " *का* **आयोजन* 

डोईवाला-


सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) की डोईवाला, देहरादून स्थित संस्थान में आज  भारत सरकार के "सूक्ष्म लघु एवं मध्यम" उद्यम मंत्रालय के सौजन्य से खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा "राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया । जिसमें खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक  जे.एस. मलिक,


पूर्व सहायक निदेशक सलाहकार .आर. डोभाल एवं कार्यक्रम कार्यकारी  डी.डी. जमलोकी जी मौजूद रहे।  जे. एस. मलिक एवं  एस. आर. डोभाल जी  ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) के बारे में सभी छात्र - छात्राओं को विस्तार से बताया, कि कैसे वह अपना उद्यम शुरू कर सकते हैं । उसके लिए प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट, वित्तीय सहायता इत्यादि के लिए उन सभी का आयोग किस प्रकार से सहायता कर सकता है । कार्यक्रम के दौरान आयोग के द्वारा कुछ लघु अवधि के चलचित्रों का भी प्रदर्शन किया गया । सभी छात्र - छात्राओं को आयोग द्वारा मंत्रालय के कार्यक्रमों से संबंधित पंपलेट,स्टेशनरी व जलपान का वितरण किया गया । संस्थान में "राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम" के आयोजन की व्यवस्था संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी सहायक  महेंद्र सिंह राना के द्वारा किया गया ।