सिपाही ने महिला का पर्स लौटाया

 सीबीआई में तैनात सिपाही सुरेंद्र वर्मा निवासी गोरखपुर सा नगर डिफेंस कॉलोनी ने रास्ते में पड़े पर्स को लौटाया घोड़ा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि पर्स में सोने की कान के झुमके, 2000 नगद को लौटाते हुए आधार कार्ड के आधार पर राजकुमारी को बुलाकर पर सौंपा गया।