हरिद्वार-अजबपुर फ्लाईओवर के पास बाइक के डिवाइडर से सेना के जवान नरेश कुमार की मौत हो गई थी बृहस्पतिवार को नरेश कुमार का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया बंगाल इंजीनियरिंग रुड़की के जवानों ने अंतिम सलामी दी।
दूधली शिमलास ग्रानट निवासी नरेश कुमार की बाइक अजबपुर फ्लाईओवर से टकरा गई थी।जिसमें नरेेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई थी ।
कैलाश अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था ब्रहस्पतिवार को जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया देर अपराहन में नरेश कुमार का अंतिम संस्कार हरिद्वार में कर दिया गया।
हरिद्वार में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री करण वोहरा ने मृृतक के।पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में अंतिम सलामी दी गई अंतिम विदाई में पूर्व प्रधान उमेदबोरा, संदीप पाल सहित क्षेत्र के तमाम ग्रामवासी एवं सेना के जवान उपस्थित रहे।