कृपया अवगत कराना है कि रितिक बिष्ट उम्र 16 वर्ष हैslo हुक्म सिंह Rlo ग्राम भैसवाडा थाना श्रीनगर गढ़वाल पट्टी रावतसयू जिला पौडी गढ़वाल जो कि दिनाक 22/02/2020 को देर शाम स्कूटी में पेट्रोल भराने के लिए ग्राम मलेथा पेट्रोल पंप निकट कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल गया था
,परंतु जो कि अभी तक अपने घर वापस नहीं आया हैं।उक्त संबंध में स्थानीय थाना श्रीनगर गढ़वाल में गुमशुदगी हेतु प्राथना पत्र दिया गया है। उक्त रितिक द्वारा चेक कलर की सर्ट पहनी और ग्रे कलर की पैंट तथा वार्नर कलर के जूते पहने हैं ।
कृपया कही दिखाई देने पर इस मो0नं08084127311पर सूचित करने की कृपा करें।