टिहरी-आज माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रताप नगर नई टिहरी स्थित ऑनेश्वर महादेव मंदिर परिसर मैं शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेले के समापन अवसर पर शिरकत की ओणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की इसके उपरांत मंदिर परिसर में नवनिर्मित पांडाल का लोकार्पण किया साथ ही कई घोषणाएं भी की ।
जिसमें,,,, (१)ऑनेश्वर मंदिर का सौंदर्य करण,,
(२) लमगांव मैं पार्किंग निर्माण,,
(३) जाखनी धार क्षेत्र अंतर्गत खोला मोटर मार्ग 01 किलोमीटर,,
(४) मदन नेगी मोटना मोटर मार्ग,,
(५) जाखनी धार में भदेश्वर मंदिर मोटर मार्ग का निर्माण,,
(६) केंद्रीय विद्यालय सोड मोटर मार्ग की मरम्मत शामिल है।