सीएम आज करेंगे आल वेदर रोड की समीक्षा, डोईवाला से हुए रवाना, केंद्रीय राज्य मंत्री भी है साथ

डोईवाला-


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  आज केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह के साथ भैरोघाटी, नरेन्द्र नगर, चम्बा, चिन्यालीसौङ आदि।


जगहों पर चल रहे आल वेदर रोङ के कार्यों का हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।केंद्रीय मंत्री सुबह एयरपोर्ट पहुंच गए थे।


निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में मातली, उत्तरकाशी में आल वेदर रोङ की समीक्षा बैठक लेेगे।उसके बाद विधानसभा भवन देहरादून में शासकीय कार्य व जनता की समस्याओं को सुनेंगे।