सी एम के ओसडी ने सुनी समस्याएं

डोईवाला- ग्राम पंचायत  बड़ासी ग्रांट में ग्रामीणों की समस्या आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने सुनी व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें मुख्य रूप से आरटीओ देहरादून से  परिवहन संबंधित समस्या, सिंचाई विभाग 12 इंची पाइप लाइन नहर गोदाम तक वह बड़ासी मजरा डांडी 6 इंची पानी पाइप की व्यवस्था करवाने वह भोपाल पानी  हाई टेंशन लाइन को का स्थान तरण करवाने के लिए विद्युत विभाग के  अधिकारियों को निर्देश दिए गए।