डोईवाला- ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट में ग्रामीणों की समस्या आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने सुनी व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें मुख्य रूप से आरटीओ देहरादून से परिवहन संबंधित समस्या, सिंचाई विभाग 12 इंची पाइप लाइन नहर गोदाम तक वह बड़ासी मजरा डांडी 6 इंची पानी पाइप की व्यवस्था करवाने वह भोपाल पानी हाई टेंशन लाइन को का स्थान तरण करवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सी एम के ओसडी ने सुनी समस्याएं