डोईवाला- राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज (मॉडल स्कूल) बड़ोंवाला जोली ग्रांट डोईवाला में भारतीय विमानपत्तन देहरादून हवाई अड्डे द्वारा स्थापित इंटीग्रिटी क्लब पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें युवा पीढ़ी को सामाजिक वफादारी व ईमानदारी पर जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एस के रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र कुमार गौतम निदेशक देहरादून हवाई अड्डे का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने समाज में मानव मूल्यों को विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे देश भक्ति, गुड फूड, हैबिट्स, इंटीग्रिटी क्लब के महत्व पर चर्चा, हेल्दी फूड, हैबिट्स संबंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया , शारीरिक फिटनेस पर तनाव को दूर करने के लिए बच्चों ने योग कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार गौतम ने छात्रों से अपने जीवन को ओर समाज में ईमानदारी व मूल्यों को हमेशा के लिए अपनाने का आग्रह किया एवं सभी छात्र छात्राओं को इंटीग्रिटी क्लब में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु आग्रह कीया भारतीय विमानपत्तन देहरादून हवाई अड्डे द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बड़ों वाला जोली ग्रांट देहरादून में इंटीग्रिटी क्लब की स्थापना 16 सितंबर 2019 को की गई थी इस क्लब में कुल 54 छात्र हैं।इन छात्रों को चैंपियंस ऑफ एथिक्स कहा जाता है।