अप्रैल से bs4 वाहनों की बिक्री अब नहीं की जा सकेगी उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को ऑटोमोबाइल डीलरों की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें देश में bs4 मानदंडों वाले वाहनों को बेचने के लिए 1 अप्रैल की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी । डीलर 6 महीने के लिए बढ़ाना चाहते थे।
सख्ती- bs4 वाहनों की बिक्री अप्रैल से नहीं