सड़क पर पलटी कार दो घायल

 टिहरी बाईपास मार्ग पर का दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोग घायल हो गए उन्हें सिविल अस्पताल मसूरी में भर्ती कराया गया बालूगंज के चौकी प्रभारी नीरज पटेल ने बताया कि रविवार रात को टिहरी बाईपास पर बाबा बुल्ले शाह की मजार के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई कार सवार लल्लू साहनी और विनोद साहनी दोनों निवासी लाइब्रेरी चौक मसूरी घायल हो गए