सड़क दुर्घटना में 4 की मौत 4 घायल, SDRF ने किया राहत बचाव कार्य

आज  समय 04: 45 करीब थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई कि बड़कोट से यमुनोत्री मार्ग पर दोबाटा नामक स्थान में एक कार पहाड़ी से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।


इस सूचना पर पोस्ट बड़कोट में व्यवस्थित sdrf टीम इंस्पेक्टर श्री विकास पुण्डीर के हमराह तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।


8दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 8 लोग (3 पुरुष 3 महिलाएं व 02 बच्चे) सवार थे। टीम द्वारा सिविल पुलिस एवं स्थानीय लोगो की सहायता से 4 घायलों को घटनास्थल से निकालकर तत्काल उपचार हेतु भिजवाया एवं 4 मृतको के शव बरामद किए।