साहब नगर में बाढ़ की रोकथाम के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिये अधिकारियों को निर्देश

ऋषिकेश - ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर में सोंग नदी में बाढ़ के प्रकोप को रोकने के लिए शीघ्र सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया और साहब नगर क्षेत्र में पूर्व में बाढ़ आने के कारण प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना किया ।
     


 अग्रवाल ने कहा कि बरसात के मौसम आने में चार महीने का समय शेष है सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करने की दृष्टि से विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने आज साहब नगर क्षेत्र में  बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित बाढ़  क्षेत्र का  दौरा किया। इस अवसर पर सोंग नदी के बहाव की दिशा का भी जायजा लिया की नदी के बहाव का रुख आबादी वाले क्षेत्र की तरफ ना हो !
        अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि  बरसात शुरू होने से पूर्व ही इस क्षेत्र में सुरक्षा दीवार  का कार्य  प्रारंभ कर दिया जाए  ताकि लोगों को  बाढ़ से होने वाले नुकसान  से बचा जा सके  ।
     अग्रवाल ने कहा है कि  नदी के किनारे पूर्व में भी अनेक स्थानों पर सुरक्षा दीवार का कार्य  किया जा चुका है परंतु अत्यधिक बाढ़ आने के कारण दीवारें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सुरक्षात्मक कार्य की व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाकर  इसे शीघ्र मूर्त रूप दिया जाए ।
      अग्रवाल ने कहा है कि यदि इस कार्य में खर्च होने वाली धनराशि स्वीकृत होने में समय लगता है तो वह स्वयं शासन स्तर पर  चर्चा वार्ता करेंगे ।
         निरीक्षण के दौरान विकासखंड डोईवाला के ब्लाक प्रमुख  भगवान सिंह पोखरियाल,  सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी.के सिंह, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, अपर सहायक अभियंता कुलदीप कुमार , अपर सहायक अभियंता दिनेश बर्मन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, भाजपा श्यामपुर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय कौशिक ,प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, शमा पवार, सरदार बलवीर सिंह,  भूपेंद्र रावत, भगवान सिंह मेहर , अमर सिंह खत्री आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।