गंगा रक्षा के लिए अनशन पर बैठने वाली साध्वी पद्मावती की तबीयत में सुधार आया भाई फिलहाल एम्स के मेडिसिन विभाग के आईसीयू सीटू में भर्ती हैं एम्स के सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात 10:26 पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था मंगलवार को उनका m.r.i. कराया गया है उनकी कई जांच रिपोर्ट सामान्य रही
साध्वी पद्मावती की तबीयत में सुधार