रानीपोखरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,300 पेटी अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

रानीपोखरी- रानीपोखरी थाना अंतर्गत पुलिस   ने आज 300 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी है।


आपको बता दें कि आज मुखबिर की सूचना पर रानीपोखरी थाना पुलिस  को आज एक फर्जी नंबर के ट्रक के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस द्वारा मनइच्छा देवी मंदिर से पहले चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान  एक कूड़े से भरा हुआ ट्रक को रोका गया है जिसका नंबर भी फर्जी पाया गया वह कूड़ा हटाने के बाद ट्रक के अंदर 300 पेटी 3600 बोतल टैंगो संतरा देसी शराब चंडीगढ़ मार्का  वाहन संख्या यूपी 75At 5886 मैं पकड़ी गई ।


पूछताछ  में चालक ने अपना नाम गोविंद गुप्ता पुत्र महेश चंद्र निवासी उदी मोड़ चौराहा उदि इटावा उत्तर प्रदेश बताया वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरमीत सिंह पुत्र  गुरमत सिंह निवासी बाहरी मोहल्ला कुरुक्षेत्र थाना सदर हरियाणा बताया पुलिस ने गाड़ी और 300 पेटी शराब अपने गिरफ्त में लेकर सीज कर दी है।थाना अध्य्क्ष राकेश शाह ने बताया कि यह ट्रक नरेंद्र बाईपास के रास्ते गढ़वाल जाने हेतु जा रहा था जिसमें वे चंडीगढ़ मार्का देसी शराब थी उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध 60/ 72 आबकारी अधिनियम व धारा 420' 467' 468' 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जिन्हें माननीय न्यायालय में के समक्ष भेजा जाएगा।