रानीपोखरी में मिला गुमसुदा महिला का शव

डोईवाला/रानीपोखरी-
आज  धर्मपाल ग्राम प्रधान गडूल थाना रानीपोखरी ने सूचना दी कि उनकी ग्राम सभा ग्राम काटल थाना रानीपोखरी की रहने वाली  शांति देवी पत्नी  बलवीर सिंह रावत उम्र 58 वर्ष ने  ग्राम सूर्यधार के जंगल में  खैर के पेड़ में साड़ी के कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पर पुलिस बल मौके पर  रवाना किया गया ।


जहां पहुंचकर पुलिस बल द्वारा मृतिका शांति देवी के परिजनों उनके पति पुत्र दामाद व ग्राम सभा के अन्य लोगों की उपस्थिति में शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचायत नामा भरा गया तथा घटनास्थल की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कराई गई । थाना अध्य्क्ष राकेश शाह ने बताया कि पंचनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया।  मृतिका  शांति देवी के पुत्र ने दिनांक 1.2 .2020 को अपनी माता के दिनांक 29.1. 2020 को घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में थाना रानीपोखरी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिनकी काफी तलाश करने के पश्चात कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी थी । मृतिका के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।  मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।