डोईवाला- आज शहीद राजेश नेगी भानियावाला तिराहे पर सभी संगठनों व व्यापारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई व कहा गया कि पुलवामा हमला देश के लिए बहुत ही दुखद हमला है और इसमें जो भी सैनिक शहीद हुए हैं उन सभी अमर शहीदों को हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा ।
डोईवाला क्षेत्र की जनता पुलवामा शहीदों को नमन करती है ।
श्रद्धांजलि देने वालो में सतबीर सिंह मखलोगा,मोहित उनियाल,आनन्द पंवार,सागर मनवाल,राहुल सैनी, सुखदेव चौहान, गुड्डू मिश्रा, नरेन्द्र नेगी , काका,मनीष यादव,सवत्रंत बिष्ट,शुभम काम्बोज,आसिफ हसन,सावन राठौर,आरिफ अली,अनुज कनोजिया,नीरज रावत,सतनाम सिंह,अमन बिष्ट,रोहित नेगी आदि लोग उपस्थित थे ।