प्रियंका को राज्यसभा सदस्य बनाने के निर्णय का स्वागत

 प्रियंका गांधी बाड्रा को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने हेतु कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्णय को सही ठहराते हुए  उत्तराखंड  प्रदेश के पूर्व सैनिकों नफैसले का े स्वागत किया है उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हो गया था कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा सदस्य के रूप में जनसभा सेवा करने का अवसर दिया जाना चाहिए कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी बाड्रा  हू बहू अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी (आयरन लेडी) के नक्शे कदम पर भारत की दूसरी महान आयरन लेडी बनकर देश की 130 करोड़ आबादी के भविष्य की आवाज बनेगी क्योंकि प्रियंका गांधी बाड्रा  में  अपनी दादी के जैसे सभी सद्गुण विद्वमान हैं प्रियंका गांधी में भी इंदिरा जी जैसी वही क्वालिटी वही एक्टिविटी वही एबिलिटी और वही पर्सनैलिटी है इसलिए प्रियकां जी को छोटी इंदिरा गांधी अथवा दूसरी इंदिरा गांधी कहे  जाने में  कोई .अतिसयोक्ति नहीं होनी चाहिए कै० वलवीर रावत  का आकलन पूरी तरह सच्चाई पर आधारित है जो कि निकट भविष्य में न केवल सही साबित होगा बल्कि मील का पत्थर साबित होगा।