प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 17 को डोईवाला में गरजेंगे कांग्रेसी,जनहित के मुद्दों पर होगा फ़ोकस

  डोईवाला- बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था ,गन्ना भुगतान समेत तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में जिला कांग्रेस कमेटी सोमवार को 17 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डोईवाला ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे से एक रैली निकालेगी  व डोईवाला चौक में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका जाएगा।फिर डोईवाला तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर एक विशाल धरना दिया जाएगा।


आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव  के नतीजों के बाद अब कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा ली है और आम जनता के मुद्दों को उठाने का फैसला लिया है जिसके मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में विशाल प्रदर्शन करने जा रही है यह जानकारी कांग्रेस के जिला परवादुन जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने दी।