प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस को योगनगरी ऋषिकेश से संचालित करने की मांग

ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी, ऋषिकेश के महामंत्री हिमांशु संगतानी ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखंड के लिये प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस को नवनिर्मित योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच संचालित कराने की मांग कीI


हिमांशु संगतानी ने  मुख्यमंत्री को ज्ञापित पत्र में कहा कि कल  रेल मंत्री  पीयूष गोयल  से हुई भेट वार्ता में तेजस एक्सप्रेस को देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलाने पर जो सहमति बनी है उसमे संशोधन कर तेजस एक्सप्रेस को योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किया जाएँ क्योकि वर्तमान में देहरादून से कई ट्रेने दिल्ली के लिये संचालित है जिसमे मुख्यरूप से मसूरी एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस हैI 


संगतानी ने कहाँ कि यदि प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस ऋषिकेश से संचालित होती है तो उत्तराखंड वासियों सहित चार धाम यात्रियों और पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा क्योकि वर्तमान में ऋषिकेश से कोई भी ट्रेन दिल्ली के लिये प्रस्तावित और संचालित नही हैI


हिमांशु संगतानी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय को संज्ञान में लेकर  रेल मंत्री से वार्ता करेंगे और  प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी  की स्वप्निल योजना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में यह तेजस एक्सप्रेस मील का पत्थर साबित होगीI  


संगतानी ने सरकार का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि जिस गति से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे का कार्य चल रहा है आशा है यह योजना समयानुसार पूरी होगी और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली को रेल मार्ग से जोड़ेगी जिसका लाभ सभी को मिलेगाI