प्लास्टिक के क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर


नगर पालिका के वार्ड 12( डोईवाला ) के पार्षद  रेनू प्रतिनिधि  अमित कुमार के द्वारा शहरी क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे अथवा आर्थिक रूप से कमजोर  वर्ग के  परिवार  अथवा उन पर आश्रित  छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार  मेले का आयोजन किया गया।जििसमें


 छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक  इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत सरकार के संस्थान सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक एंड टेक्नोलॉजी मैं 3 माह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं को 10 से ₹15000 तक का रोजगार प्रदान किया जाएगा .
रोजगार मेला आज  राजीव नगर के बारात घर में  दोपहर  12.00 बजे से आयोजित किया  गया था


कार्यक्रम में अमित कुमार, मंदीप बजाज,सहित सीपेट के अधिकारी मौजूद रहे।