बुधवार को नेशनल मॉडल इंटर कॉलेज में जूनियर छात्र छात्राओं नें सीनियर छात्र छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी, समारोह में छात्र-छात्राओं नें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने फीता काटकर व कालेज प्रधानाचार्य बृजेश त्यागी व मंजू त्यागी नें मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अनिल शर्मा नें छात्र-छात्राओं को उच्चतम अंक लेकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के टिप्स दिए।
इस दौरान *यतेंद्र कुमार, प्रदीप मेहरा, संजय भट्टी, मनीषा अरोड़ा, विनय कुमार, रितिक, सबा, प्रीति, नेहा* आदि रहे।
इसके अलावा *नव शांति निकेतन इंटर कॉलेज* में भी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं नें लघु नाटिका व चुटकुलों के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया।
इस दौरान *देवेंद्र वत्स, जगपाल दत्त, विजेंद्र दीक्षित, देवेंद्र धवलहार, विश्वबंधु शर्मा, टीकाराम, सुरेंद्र सिंह* आदि।