देहरादून देहरादून :- काला रामपुर ब्लाक, सहसपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर पर भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेंटर की हेड राधिका जो कि वर्तमान में सहसपुर वार्ड मेंबर भी हैं। ने बताया कि कौशल सेंटर पर 18 से 35 वर्ष के बीच। विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ,लेदर कटिंग और सिलाई तथा कंप्यूटर नॉलेज के निशुल्क कोर्स कराए जाते हैं साथ ही भारत सरकार द्वारा ट्रेनिंग व सर्टिफिकेशन के उपरांत प्लेसमेंट सहायता एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
आज कुल 60 विद्यार्थियों को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी बांटे गए। इसी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत। महिला बाल विकास की योजना महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान के द्वारा छात्राओं को वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास जोकि सर्वे चौक पर स्थित है के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी छात्राएं भविष्य में रोजगार की इच्छुक है और अपने लिए देहरादून शहर में सुरक्षित सुविधाजनक एवं सस्ते आवास की तलाश में है वह कामकाजी महिला छात्रावास में रहने के लिए आवेदन कर सकती हैं। साथ ही जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान के द्वारा छात्राओं को महिलाओं एवं किशोरियों को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन। परिस्थितियों में आवश्यक एवं त्वरित। सहायता सेवा प्रदान करने हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी एवं सखी वन स्टॉप सेंटर एवं उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। मौके पर ट्रेनर कविता एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर जुबेरिया भी उपस्थित थे।