*नागल*
सोमवार को प्रेस क्लब नागल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकारों नें नवागत थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान संगठन के *महासचिव अनुज स्वामी* नें कहा कि पत्रकार पुलिस को क्षेत्र में पूरा सहयोग देंगे, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी संप्रदाय के लोग आपसी प्रेम व सद्भाव से रहते हैं तथा सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं।
*ओमप्रकाश जैन* नें मेन बाजार, बस स्टैंड व रेलवे रोड पर अतिक्रमण के चलते रोजाना लगने वाले जाम की समस्या रखी और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
संगठन के *सचिव राहुल नोसरान* ने मेन बाजार में गश्त बढ़ाए जाने का आग्रह किया।
*थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह* नें शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया और कहा कि अपराध करने वाले तथा असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, शांति भंग करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
दौरान *अजित त्यागी, अनमोल अरोड़ा, विक्रांत नोसरान*, आदि रहे।