नागल*
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उपजा व प्रेस क्लब नागल से जुडे स्थानीय पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, बैठक में जहां पत्रकारिता क्षेत्र में आए नए पत्रकारों की हौसला अफजाई की गई, वहीं वरिष्ठ पत्रकारों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता *प्रेस क्लब नागल के संरक्षक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अनुशासन समिति के सदस्य व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा* नें तथा बैठक का सफल संचालन *व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता कपिल डाबर* नें किया।
बैठक को संबोधित करते हुए *ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा* नें कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है कुछ लोगों नें पत्रकार समाज को बदनाम कर दिया है आज पत्रकारिता का स्तर घटता जा रहा है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी पीत पत्रकारिता से बचते हुए समाज में स्वस्थ पत्रकारिता के उत्थान को कार्य करें।
*उपजा के जिलाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह* नें कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपने बीच से फर्जी व भ्रष्ट पत्रकारों को भगाना होगा तभी जाकर समाज में पत्रकारों का कद बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है।
*एनआरआई सुशील कुमार शांति* नें कहा कि उनका बचपन से ही पत्रकारों के साथ रिश्ता रहा है और मैं पत्रकार जगत से बड़ा प्रेम करता हूं लेकिन पूर्व और अब की पत्रकारिता में संसाधनों के बाद भी बड़ा बदलाव आया है, आज कुछ पत्रकार समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं जिसे रोकना होगा।
*सहारनपुर से पहुंचे समाजसेवी दिनेश शारदा* ने कहा कि पत्रकारिता कोई पेशा नहीं है यह एक मिशन है और इस मिशन को अच्छे पत्रकारों को अपनी लेखनी के माध्यम से समाज हित में इसे बरकरार रखना होगा।
इससे पूर्व नागल क्षेत्र से पत्रकारिता क्षेत्र में आए नए युवा पत्रकारों की हौसला अफजाई की गई तथा सभी वरिष्ठ पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में *अजय अग्रवाल, ओमप्रकाश जैन, अनुज स्वामी, संजीव विश्वकर्मा, राहुल नोसरान, हेमंत अरोड़ा, विकास गिरधर, मणिकांत वत्स, मोनू कश्यप, विक्रांत नोसरान, ओमवीर सिंह पिल्लू, पिंटू चौधरी, मनमोहन सिंह, अनमोल अरोड़ा* आदि मौजूद रहे।