*नागल*
पहाड़पुर के शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर बुधवार को शिव परिवार की मूर्तियों सहित जल की अविरल धारा देते हुए गांव की परिक्रमा की गई, मूर्ति स्थापना शिवरात्रि के दिन की जाएगी।
गांव के शिव मंदिर में शिव परिवार, शनिदेव व हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की जानी है इसके लिए बुधवार को गांव के लोगों नें जल की अविरल धारा छोड़ते हुए गांव की परिक्रमा की, मूर्ति स्थापना को पांच पंडित पूजा अर्चना कर रहे थे, शिवरात्रि के दिन मंत्रोच्चार के दौरान मूर्ति स्थापना तथा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान *अमित शर्मा, संदीप शर्मा, जोगिंदर सैनी, डॉ. सेठपाल, सतीश सैनी, संदीप सैनी, आचार्य विपिन शर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, पं. विशाल गौड* आदि रहे।