पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराता टिहरी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों की बीच हुआ समापन

डोईवाला-अठूरवाला में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव  के अंतिम दिन आज समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने दीप प्रज्वलित किया धीरेंद्र पंवार ने कहा कि टिहरी महोत्सव पुरानी टिहरी की याद दिलाता है इस तरह के कार्यक्रम से हमारी सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित हैं व आने वाली पीढ़ी भी ऐसे कार्यक्रमों से अपनी संस्कृति से जुड़ी रहेगी उन्होंने आयोजन समिति को भी इस तरह के कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्य्क्ष जिला पंचायत देहरादून मधु चौहान ने भी शिरकत की ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन शूरवीर सिंह रावत ने की कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रमों के बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक वीरेंद्र राजपूत कि सुरमा सरेला, कॉलेज की छोरी व धूम सिंह रावत व लोक गायिका  रेशमा शाह, लोक गायक नवीन सेमवाल, लोक गायक सौरव में मेंठानी आदि की प्रस्तुतियों पर भी आये हुए ग्रामीण भी जमकर थिरके।


इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक मंजू चमोली, संयोजक सुमेर सिंह नेगी, दिनेश डोभाल, शूरवीर सिंह नेगी, स्वरूप सिंह नयाल, बेताल सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी, वीरेंद्र  चमोली, सुरेश डोभाल, धर्मवीर गुसाईं, दिनेश असवाल, ब्रजमोहन, सुरेंद्र सिंह, विनोद नेगी, अरविंद नेगी, वीरेंद्र नेगी, आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।


मंच का संचालन सुनील सजवान ने किया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान, नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सभासद संदीप नेगी, सभासद प्रदीप नेगी, ममता नयाल, रविंद्र सिंह सोलंकी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।