डोईवाला, उतराखण्ड के सूचना एवं विज्ञान टेक्नोलोजी विभाग द्वारा यूसरक की और से आयोजित डिजिटल टेक्नोलोजी एवयरनेस प्रतियोगिता में राज्य के 15हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया,
जिसमे पब्लिक इंटर कालेज के छ मेधावी छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया, वही विधार्थीयो मे रचनात्मक सोच पैदा करने एवं उन्हे प्रतियोगी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए विघालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार एवं बेस्ट शिक्षक के लिए अश्विनी गुप्ता को भी विभाग ने प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
रविवार को बालावाला सिथत सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में विघालय के छात्र शिवम गिरि, मौ अयान,कार्तिक थापा,सोनू,अब्दुल रहीम के साथ शिक्षक अश्विनी गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पदम् श्री पुरुस्कार प्राप्त कल्याण सिंह, वैज्ञानिक दुर्गेश पंत,केन्द्रीय विघालय संगठन के डायरेक्टर डी के सिह,प्रो0एस सी गर्ग ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को रचनात्मक कार्यो से जुड़े रहने की बात कहते हुए यूसरक के प्रयासों की सराहना की।विघालय की शानदार उपलब्धि पर प्रबंधक मनोज नौटियाल, ने छात्र छात्राओं एवं सम्मानित हुए शिक्षको को अपनी शुभकामनाएं दी है ।