डोईवाला-आज एनएसयूआई नगर अध्यक्ष द्वारा डोईवाला नगर एनएसयूआई कमेटी का गठन किया गया,
एनएसयूआई नगर की कमेटी का गठन हुआ जिसमें राहुल आर्य संगठन महासचिव,शोएब अली महासचिव,नीरज रावत उपाध्यक्ष,अरविंद सोलंकी उपाध्यक्ष, मोइन अली सचिव,गोतम थापा सचिव,गौरव लोधी सचिव को नगर एनएसयूआई की जिम्मेवारी दी गई,
आरिफ अली ने कहा कि आज जिनको जिम्मेवारी दी गई है वो सभी एनएसयूआई की नीतियों और छात्रों की मदद के लिए आगे रहेंगे,इस बीच एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित उनियाल,यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सैनी,विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई सावन राठौर,नगर अध्यक्ष एनएसयूआई आरिफ अली,पंचायत सदस्य शुभम कांबोज,वरिष्ठ छात्र नेता आसिफ हसन,सतनाम सिंह,एवं तमाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे, सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करा कर पदाधिकारियों को बधाई दी,
NSUI की नगर कार्यकारिणी का विस्तार