देहरादून-कौशिक होम्यो क्लीनिक एवं कवच फ़ाउंडेशन देहरादून द्वारा रायपुर रोड स्थित काली मंदिर में आयोजित नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 रोगियों की जाँच तथाआवश्यकता अनुसार मुफ़्त दवाई दी गई
इस अवसर पर राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित ने निरोगी काया को प्रथम सुख बताते हुए कहा कि रोगियों के हितार्थ शिविर लगाकर उन कोसुख पहुँचाने वाले कार्य करना ईश्वर को प्रसन्न करना है विश्वंभरनाथ बजाज आरिँफ ख़ान जितेंद्र डडडोना ने सेवा कार्य को मानव जीवन की शोभा बतलाया
रोगियोकी सेवा कार्य में जुटने वालो मे डा०शैलेन्द्र कौशिक डा०प्रिया पाण्डे कौशिक डा०अमन झा डा०निवेदिता झा डा० प्रियंका शर्माडा०अभिषेक जैन डा० सुप्रिया डा० मुकुल शर्मा आदि शामिल थे
विश्वंभरनाथ बजाज संयुक्त नागरिक संगठन दे दून
नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 रोगियों की जाँच