सोमवार रात दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अपनी दुकान पर सो रहे एक पैंचर मैकेनिक से एक हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
नगली मेहनाज निवासी राजेंद्र सिंह सधारणसिर चौक के निकट हाईवे पर टायर पैंचर की दुकान करता है, सोमवार रात वह अपनी दुकान पर सो रहा था, रात करीब 11 बजे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए तथा उसकी जेब में पड़े एक हजार रुपए छीनने लगे विरोध करने पर उन्होंने हाथों में लिए सरियों से उसे पीटते हुए नकदी व मोबाइल लूट लिया तथा फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
उधर *थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार* ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है, जांच की जा रही है।