यूपी बोर्ड ने नागल क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए जिनमें 1898 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, मंगलवार को पहले दिन संपन्न हुई प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा में 78 परीक्षार्थियों नें परीक्षा छोड़ी। जनता इंटर कॉलेज नागल में 616 में से 594 नें, जेपी इंटर कॉलेज कोटा में 417 में से 379 नें, रमाबाई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटा में 440 में से 431नें व भलस्वा इंटर कॉलेज भलसवा में 425 में से 416 परीक्षार्थियों नें परीक्षा दी।
नागल क्षेत्र में 78 परीक्षार्थियों नें छोड़ी परीक्षा*