मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों नें नागल बिजली घर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया, बाद में अधिशासी अभियंता नें धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया, इस दौरान संविदा कर्मियों नें अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले क्षेत्र के विद्युत संविदा कर्मी नागल बिजली घर पर एकत्र हुए और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
संगठन के *जिलाध्यक्ष विपिन वशिष्ट* नें धरनारत संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ठेकेदार संविदा कर्मियों का शोषण कर रहे हैं हमें शासन आदेशों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है, तथा ठेकेदार द्वारा दुर्घटनाग्रस्त लाइनमैन को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, 2 दिन पूर्व साधारण सिर निवासी संविदा कर्मी लाइन पर काम करते समय खंबे से गिरकर घायल हो गया था जो सहारनपुर में उपचाराधीन है अब तक विभाग के किसी अधिकारी ने उसकी कोई सुध नहीं ली है। धरने के करीब दो घंटे बाद *अधिशासी अभियंता देवबंद दिनेश कुमार जैन* धरने के बीच पहुंचे और संविदा कर्मियों को उनकी समस्या का निदान का आश्वासन दिया, संविदा कर्मियों नें उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। धरने पर मुख्य रूप से *नवीन कुमार, सुभाष चंद, सोनू राणा, अंकुर कुमार, अनुज कुमार, साजिद, श्याम पाल, रघुनाथ, सोनू, विनोद, लोकेश, प्रवीण* आदि शामिल रहे।