*दुस्साहस :*
👉 *उच्च न्यायलय व दून न्यायलय के स्टे आर्डर के वावजूद भी पुलिस अभीरक्षा में रेसकोर्स की कोठी में पुनः कब्जा करने का प्रयास* ?
👉कोठी मालिक डा. सुभाष मित्तल के अनुसार *विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिर किया दुस्साहस!* आरोप
👉थाना नेहरू कालोनी पुलिस के पहुँचने से पहले ही ताला तोड़ कर कुछ सामान लेकर भाग गये..!
देहरादून। शहर की पोश कालोनी रेसकोर्स में G-11 मित्तल की कोठी पर लगभग नौ साल बाद फिर एक बार नाजायज तोड़फोड़ और कब्जे की घटना होते-होते बची।
👉ज्ञात हो कि इस कोठी के एक भाग पर 9वर्ष पूर्व 2012 मे रवि मित्तल की मृत्यु उपरांत कब्जे को लेकर काफी बड़ा हंगामा और खून खराबा भी हुआ था। परिणाम स्वरूप तभी से उच्च नायायलय व दून न्यायालय के स्थगन आदेश के चलते उक्त तथाकथित विवादित भाग पुलिस अभिरक्षा में बताया जा रहा है।
👉आज की इस घटना की डा. मित्तल ने दिल्ली से फोन पर जानकारी देते हुये बताया कि आज रात्रि करीब 9-साढे नौ बजे एक साथ काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोग आये और तोड़फोड़ करने लगे तथा ताला तोड़ कर अंदर रखा कुछ सामान भी पुलिस के पहुँचने से पहले ले जाने में सफल रहे।
👉श्री मित्तल के अनुसार उनकी इसी कोठी के शेष भाग में उनके कर्मचारी मोहन जी ने उन्हें इस बात की सूचना दी थी।
मकान पर कब्जे का प्रयास