महिला ने लिफ्ट लेकर नकदी व मोबाइल उड़ाय।

 


बुधवार को एक महिला नें बाइक सवार से लिफ्ट लेकर उसकी जेब से अढाई हजार रुपए की नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया, पीड़ित नें मामले की तहरीर थाने दी है। 


सरकड़ी निवासी पंकज कुमार पुत्र श्यामलाल नें पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार शाम करीब तीन बजे गांव से बाइक बाइक पर सवार होकर नागल जा रहा था सीडकी चौराहे पर एक महिला नें उसे रोका तथा अपनी बाइक से नागल छोड़ने को कहा, जिस पर उसने महिला को बाइक पर बैठा लिया, नागल ब्लॉक चौराहे पर उक्त महिला उतर कर चली गई, कुछ देर बाद जब उसने अपनी जेब देखी तो उसमें 25 सौ रुपए व मोबाइल गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।