डोईवाला-कल महाशिवरात्रि के विशेष पर्व पर होने वाली पूजा एवं मेले के आयोजन को देखते हुए डोईवाला पुलिस ने भी विशेष रूप से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
इसी के मद्देनजर कल होने वाले कार्यक्रम के दौरान कल पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया है ।
डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि कल मेले एवं मंदिरों में हो रही भीड़ के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने वाले व ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।